देश का पहला ‘एआई सेज’ बना छत्तीसगढ़, डेटा सेंटर और आईटी उद्योग को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा

रायपुर। भारत के तकनीकी क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए छत्तीसगढ़ को देश का पहला ‘एआई सेज’ (AI SEZ – Artificial Intelligence Special Economic Zone) बनाने की मंजूरी मिल गई है। महज तीन महीने के भीतर राज्य को यह मान्यता मिली है, जिससे राज्य में आईटी और डेटा आधारित उद्योगों को जबरदस्त बल मिलेगा।

यह एआई सेज नवा रायपुर में स्थापित किया जा रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड और उद्योग विभाग मिलकर तैयार कर रहे हैं। इसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों से आईटी कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश कर सकेंगी। इस सेज की खासियत यह है कि यहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित प्रशिक्षण, शोध, और उत्पाद विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रशिक्षण से लेकर प्रोडक्ट डेवलपमेंट तक का केंद्र

इस एआई सेज में युवाओं को एआई टेक्नोलॉजी में ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही कंपनियों को अपने एआई प्रोडक्ट्स को टेस्ट करने, डेवलप करने और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

डिजास्टर रिकवरी सेंटर की भी गुंजाइश

राज्य सरकार ने जानकारी दी है कि भविष्य में यहां डिजास्टर रिकवरी सेंटर भी बन सकता है, जिससे किसी भी तकनीकी आपदा के समय डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

क्या है सेज का फायदा?

सेज क्षेत्र में निवेश करने वाली कंपनियों को टैक्स में छूट, आसान लाइसेंसिंग और आवश्यक आधारभूत सुविधाएं मिलती हैं। एआई आधारित सेज के आने से छत्तीसगढ़ देश के तकनीकी मानचित्र पर नई पहचान बनाएगा।

उद्योग मंत्री बोले – ‘छत्तीसगढ़ बनेगा टेक्नोलॉजी हब’

राज्य के उद्योग मंत्री ने कहा कि यह सेज सिर्फ एक आर्थिक जोन नहीं, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए भविष्य की गारंटी है। हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ को टेक्नोलॉजी और डेटा इनोवेशन का हब बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *