Chhattisgarh | ड्यूटी से लौटते समय सड़क हादसे में आरक्षक की मौत

Chhattisgarh | Constable dies in a road accident while returning from duty

कोरबा। कोरबा जिले में एक सड़क हादसे में दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कंवर की दुखद मृत्यु हो गई। भूपेंद्र कंवर नाइट ड्यूटी के लिए अपने घर से बाइक पर निकले थे, लेकिन मोगरा थाना अंतर्गत जावली मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

घायल आरक्षक की अस्पताल में मौत

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आरक्षक को राहगीरों ने तुरंत डायल 112 की मदद से कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर

मृतक आरक्षक भूपेंद्र कंवर कटघोरा के निवासी थे। उनके असमय निधन से उनके परिवार, मित्रों और पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!