छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर से लेकर सरगुजा तक बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। राजनांदगांव जिले में बीते 24 घंटे में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है, वहीं तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन तेज हवाओं और आंधी के कारण जनजीवन प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और मध्यप्रदेश की ओर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं। किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद हो सकती है, लेकिन खुले इलाकों और कमजोर संरचनाओं वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।