छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक अनोखी और चर्चा में रहने वाली मांग सामने आई है। यहां के सामाजिक कार्यकर्ता सोनचंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर एक ऐसा प्रस्ताव दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सोनचंद ने कहा है कि अगर उन्हें सिर्फ 12 दिनों के लिए देश का शिक्षा मंत्री बना दिया जाए, तो वे स्कूलों की हालत बदल कर दिखा देंगे।
सोनचंद का कहना है कि सरकारी स्कूलों की हालत बेहद खराब है। कहीं शिक्षक नहीं हैं, तो कहीं बच्चे बिना किताबों के पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को सिर्फ पाठ्यक्रम नहीं, ज़िंदगी जीने की समझ भी देनी चाहिए। उनका यह भी दावा है कि वो 12 दिन में ऐसी व्यवस्था लागू करेंगे, जो लंबे समय तक टिकेगी और जिसका असर हर बच्चे की ज़िंदगी में दिखेगा।
गांव-गांव घूमकर शिक्षा का हाल समझने वाले सोनचंद का कहना है कि वह किसी पद या सम्मान के लिए नहीं, बल्कि बदलाव की चाह में यह मांग कर रहे हैं। उन्होंने पीएम से अपील करते हुए कहा कि “मुझे मौका दो, परिणाम खुद बोलेगा।”