छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर ली करवट। बस्तर संभाग सहित राज्य के 20 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। दुर्ग और राजनांदगांव में हवाएं 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।दक्षिण-पश्चिमी हवाओं और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण अगले चार दिन राज्य के कई इलाकों में अंधड़, गरज-चमक और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा जैसे क्षेत्रों में खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति प्री-मानसून एक्टिविटी का असर है, जो इस साल अपेक्षाकृत जल्दी दिख रही है। लोगों को खुले में न निकलने, पुराने पेड़ों व कच्चे मकानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।