Cg Breaking | Fierce encounter in Sukma! 15 Naxalites killed in the forest, operation continues
सुकमा, 29 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र में आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली के जंगल में यह मुठभेड़ हो रही है। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पुष्टि की है कि अब तक 15 नक्सली मारे जा चुके हैं, और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सुरक्षाबलों का कड़ा जवाब, 15-20 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका
इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल हैं, जो नक्सलियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों की संख्या 15 से 20 तक हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
सर्च ऑपरेशन जारी, SP कर रहे निगरानी
सुरक्षा बलों द्वारा पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है। सुकमा पुलिस अधीक्षक खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद और अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
बड़ा अभियान, जवान सुरक्षित
यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी बड़े ऑपरेशन का हिस्सा बताई जा रही है। अब तक किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।