महासमुंद (छत्तीसगढ़)। झपकी की एक पल की चूक ने एक परिवार की खुशियों को मात में बदल दिया। नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में कार और हाईवा की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बैंक मैनेजर के माता-पिता और एक रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती और उनका मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना महासमुंद जिले के सिरपुर इलाके की है। बताया जा रहा है कि कार चला रहे व्यक्ति को नींद की झपकी आ गई, जिसके कारण कार सामने से आ रहे हाईवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की पहचान बैंक मैनेजर के माता-पिता और एक अन्य परिजन के रूप में हुई है। वहीं, घायल दंपती—जिनमें पति बैंक मैनेजर हैं—और उनका बेटा रायपुर रेफर किया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह ड्राइवर को आई झपकी थी। फिलहाल, हाईवा चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।