ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी का जोशीला गीत जारी
भारतीय सेना द्वारा आतंक के खिलाफ छेड़े गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित एक देशभक्ति गीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जारी किया है। यह गीत भाजपा सांसद और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी ने गाया है। गीत के बोल हैं:
“30 लाख सैनिक के पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी,
नाप देंगे जब चाहेंगे, दुश्मन में कितना है पानी!”
भाजपा ने इस गीत के वीडियो के साथ एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“30 लाख सैनिक के पीछे 150 करोड़ हिंदुस्तानी… ऑपरेशन सिंदूर जारी है।”
हमले की पृष्ठभूमि: कहां से शुरू हुआ संघर्ष
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। हमले से पहले उनके धर्म की पहचान की गई थी। अधिकांश मृतक पर्यटक थे। इस बर्बर हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की।
ऑपरेशन सिंदूर: दुश्मनों पर कहर
इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर और जमात-उद-दावा के हाफिज सईद जैसे आतंकियों के ठिकाने शामिल थे।
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की कामयाबी
पाकिस्तानी सेना की ओर से हुई मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिशों को भारत की एडवांस्ड वायु रक्षा प्रणालियों जैसे आकाशतीर और एस-400 ने हवा में ही नष्ट कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के नौ वायुसेना अड्डों को तबाह कर दिया।
युद्ध विराम की पहल
भारत की आक्रामक सैन्य कार्रवाई से घबराई पाकिस्तानी सेना ने डीजीएमओ स्तर की बातचीत में युद्धविराम की पेशकश की। इसके बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी। भारत ने वैश्विक मंचों पर अपने सैन्य ऑपरेशन के प्रमाण भी प्रस्तुत किए।