भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत करने की दिशा में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारत ने सात देशों में कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं। इस क्रम में दो अलग-अलग सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अबू धाबी (यूएई) और टोक्यो (जापान) पहुंच चुके हैं।
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक रणनीति
भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देश की आतंकवाद विरोधी रणनीति और सैन्य दृष्टिकोण को वैश्विक समुदाय के समक्ष मजबूती से रखने के लिए सात अलग-अलग देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे गए हैं। इनमें से दो प्रमुख सर्वदलीय सांसदों के नेतृत्व वाले दल अबू धाबी और टोक्यो में कूटनीतिक संवाद कर रहे हैं।
अबू धाबी पहुंचा श्रीकांत शिंदे का दल
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल अबू धाबी पहुंच चुका है। यह दल यूएई के बाद लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा करेगा। दल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, सस्मित पात्रा, मनन कुमार मिश्रा, एसएस अहलूवालिया, आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर और पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय भी शामिल हैं।
टोक्यो में सक्रिय संजय झा का प्रतिनिधिमंडल
जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में दूसरा प्रतिनिधिमंडल जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचा है। यह दल आगे इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर की यात्रा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद प्रदन बरूआ, बृजलाल, डॉ. हेमांग जोशी, अपराजिता सारंगी, तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।