अमेरिका में पाकिस्तानी नागरिकों ने किया वीजा घोटाला, टेक्सास में दो आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका के टेक्सास राज्य से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे संगीन अपराधों में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी नौकरियों के माध्यम से विदेशी नागरिकों को झूठे दस्तावेज़ों के आधार पर अमेरिका में प्रवेश दिलवाया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अब्दुल हादी मुर्शिद और मुहम्मद सलमान नासिर हैं। 23 मई को टेक्सास की संघीय अदालत में इन दोनों पर आरोप तय किए गए। एफबीआई ने इस घोटाले में शिकार बने लोगों से सामने आकर रिपोर्ट करने की अपील की है।

कैसे रची गई धोखाधड़ी की साजिश?

आरोपियों ने EB-2, EB-3 और H-1B जैसे वीज़ा प्रोग्राम्स का दुरुपयोग किया। उन्होंने फर्जी नौकरियों के नाम पर सैकड़ों आवेदन करवाए, जो वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं थीं। इन नौकरियों के नाम पर झूठे लेबर सर्टिफिकेट प्राप्त किए गए और फिर उनके आधार पर वीजा की स्वीकृति हासिल की गई।

आपराधिक नेटवर्क ने अमेरिकी सिस्टम को बनाया निशाना

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, यह सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं बल्कि एक सुव्यवस्थित आपराधिक साजिश थी, जिसने अमेरिका की आप्रवासन प्रणाली को ही धोखे से इस्तेमाल किया। आरोपियों ने नामी कंपनियों के नामों का दुरुपयोग करते हुए नकली वेतन-स्लिप के ज़रिए यह जताया कि विदेश से आए लोग अमेरिका में कार्यरत हैं।

क्या होगी सजा?

अगर आरोप साबित होते हैं, तो दोनों को अधिकतम 20 साल की जेल हो सकती है। इसके अलावा, अब्दुल हादी मुर्शिद की अमेरिकी नागरिकता भी रद्द की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *