हेरा फेरी 3 विवाद: अक्षय कुमार बोले – “32 साल का रिश्ता है, परेश रावल को बेवकूफ कहना गलत”

 ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बोले अक्षय

फिल्म “हाउसफुल 5” के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने पहली बार “हेरा फेरी 3” विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने सह-कलाकार परेश रावल को लेकर कहा, “उन्हें बेवकूफ कहना बेहद गलत है। मैं उनके साथ पिछले 32 वर्षों से काम कर रहा हूं और उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।”

कोर्ट में जाएगा मामला

अक्षय ने आगे कहा, “ये कोई मंच इस विषय पर चर्चा करने का नहीं है। यह एक गंभीर मामला है और इसे कानूनी रूप से सुलझाया जाएगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पर कोर्ट में कार्यवाही होगी और वह सार्वजनिक मंच पर इस विवाद पर अधिक कुछ नहीं कहेंगे।

 सोशल मीडिया पर टिप्पणियों से मचा बवाल

दरअसल, जब से अभिनेता परेश रावल ने “हेरा फेरी 3” से खुद को अलग किया है, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने “बेवकूफ” तक कह दिया। इसी पर अक्षय कुमार ने नाराजगी जाहिर की।

 परेश रावल का पक्ष

परेश रावल के वकील के अनुसार, अभिनेता ने पहले ही फिल्म करने से मना कर दिया था। स्क्रिप्ट को लेकर उनका कोई विरोध नहीं था और उन्होंने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस को इस निर्णय की जानकारी पहले ही दे दी थी।

अक्षय कुमार की टीम ने भेजा नोटिस

वहीं, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की ओर से कहा गया है कि परेश रावल का अचानक फिल्म की शूटिंग छोड़ देना नुकसानदायक रहा। इसी कारण उन्हें नोटिस भेजा गया है।

अब यह मामला कोर्ट में सुलझाया जाएगा। फैन्स को इस बात का इंतजार रहेगा कि क्या “हेरा फेरी 3” की टीम दोबारा साथ आएगी या यह फ्रेंचाइजी अपने क्लासिक फॉर्म में नहीं लौटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *