गौरेला में मूर्ति विवाद: जोगी समर्थकों का फूटा गुस्सा, BJP बोली- डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा लगेगी, अमित जोगी बोले- “पिता की मूर्ति लगेगी या फिर मेरी अर्थी उठेगी”

गौरेला (छत्तीसगढ़)। गौरेला में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा को हटाने के प्रयास को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जहां स्थल पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाने की बात कह रही है, वहीं जोगी कांग्रेस के प्रमुख और अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने तीखा बयान देते हुए कहा है, “इस स्थान पर मेरे पिता की प्रतिमा लगेगी या फिर मेरी अर्थी उठेगी।”

क्या है विवाद:

गौरेला में नगर पंचायत कार्यालय के पास अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। लेकिन सरकार के निर्देश के बाद उसे हटाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह स्थल डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा के लिए तय किया गया है और उसी अनुसार वहां कार्य होगा।

जोगी कांग्रेस का विरोध:

मूर्ति हटाने की खबर मिलते ही जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। अमित जोगी खुद मौके पर पहुंचे और कहा, “गौरेला अजीत जोगी की कर्मभूमि है। यहां के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

राजनीतिक बयानबाजी तेज:

BJP नेताओं का कहना है कि यह फैसला प्रशासनिक स्तर पर लिया गया है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं कांग्रेस और जोगी कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की भावना से जोड़ रही है।

अभी क्या स्थिति है:

विवादित स्थल पर फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है। जिला प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखने की अपील की है।

सियासी नतीजे:

यह मुद्दा अब केवल प्रतिमा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है। जोगी समर्थक इसे अपनी अस्मिता का सवाल बता रहे हैं, जबकि भाजपा विकास और विचारधारा के नाम पर आगे बढ़ने की बात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *