तिल्दा-नेवरा (छत्तीसगढ़)। तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों एक पोल्ट्री फार्म की वजह से भारी परेशानी झेल रहे हैं। फार्म से उठ रही तीव्र दुर्गंध और मक्खियों के आतंक ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हालत यह है कि लोग घरों में चैन से खाना भी नहीं खा पा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पोल्ट्री फार्म रिहायशी इलाकों के काफी पास है और फार्म की नियमित सफाई नहीं होने के कारण चारों तरफ बदबू फैल रही है। साथ ही, सैकड़ों की संख्या में मक्खियां घरों में घुस आती हैं, जिससे स्वच्छता बनाए रखना मुश्किल हो गया है।
बरसात में बीमारी फैलने का डर
मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में इलाके में बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों को चिंता है कि इस स्थिति में डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं।
प्रशासन से की गई शिकायत
स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत नगर पंचायत और तहसील कार्यालय में की है। ग्रामीणों की मांग है कि पोल्ट्री फार्म को रिहायशी इलाके से दूर शिफ्ट किया जाए या फिर उसे साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिए जाएं।
ग्रामीणों ने दी चेतावनी
यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। उनका कहना है कि वे अब इस समस्या से तंग आ चुके हैं और चुप बैठने वाले नहीं हैं।