गर्मियों में फ्रिज रखने की सही दूरी जानिए, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में फ्रिज हर घर की सबसे जरूरी चीज बन जाता है। चाहे तापमान ज्यादा हो या बारिश हो रही हो, खाने-पीने की चीजें ताजा बनाए रखने के लिए फ्रिज का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज को दीवार से कितनी दूरी पर रखना चाहिए? अगर नहीं, तो आप भी उन 100 में से 80 लोगों में शामिल हैं जो यह सामान्य-सी गलती कर बैठते हैं।

दरअसल, फ्रिज को अगर दीवार से सटाकर रखा जाए, तो यह जल्दी गर्म हो सकता है और ओवरहीटिंग की स्थिति में नुकसानदेह भी हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि फ्रिज और दीवार के बीच उचित दूरी न रखना ऊर्जा की खपत भी बढ़ाता है और मशीन की उम्र घटा सकता है।

फ्रिज रखने की सही दूरी क्या होनी चाहिए?

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की मानें तो फ्रिज को पिछली दीवार से कम से कम 2 इंच, ऊपर की ओर यानी टॉप कैबिनेट से 1 इंच और दोनों साइड से कम से कम 1/4 इंच (करीब 6.4 मिमी) की जगह छोड़कर रखना चाहिए। इससे गर्म हवा बाहर निकलती है और फ्रिज आसानी से कूलिंग करता है।

सैमसंग ने भी दिया है दिशा-निर्देश

प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि उनके फ्रिज मॉडल्स को दीवार से कम से कम 50 मिमी (लगभग 2 इंच) और ऊपर से 100 मिमी (लगभग 4 इंच) की दूरी पर रखना चाहिए। उदाहरण के तौर पर, यदि फ्रिज की चौड़ाई 700 मिमी है तो दोनों साइड में 50 मिमी-50 मिमी यानी कुल 800 मिमी जगह की जरूरत होती है।

ऐसे रखें ध्यान

  • फ्रिज को कभी भी दीवार से बिल्कुल सटाकर न रखें।
  • पीछे और ऊपर की ओर हवा के निकलने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन रखें।
  • समय-समय पर फ्रिज की सफाई और सर्विसिंग कराते रहें।

अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो फ्रिज न सिर्फ ज्यादा अच्छी कूलिंग देगा बल्कि ज्यादा समय तक सही तरीके से काम करेगा और बिजली की खपत भी कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *