प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे ₹82,950 करोड़ से अधिक लागत की कई महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे के प्रमुख स्थल हैं भुज, दाहोद और गांधीनगर।
भुज में विकास की बुनियाद
26 मई को भुज में पीएम मोदी ₹53,414 करोड़ की 33 प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें ऊर्जा, अवसंरचना और ट्रांसमिशन नेटवर्क से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। खासतौर पर खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क से उत्पन्न बिजली के ट्रांसमिशन हेतु नेटवर्क का विस्तार इस क्षेत्र की ऊर्जा जरूरतों को नई दिशा देगा।
दाहोद में मैन्युफैक्चरिंग का नया युग
दाहोद में प्रधानमंत्री ₹24,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। सबसे बड़ी उपलब्धि होगी लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन, जिसमें 9,000 हॉर्स पावर (HP) के इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण किया जाएगा। यह प्लांट भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमताओं को बढ़ाएगा और ऊर्जा दक्षता को प्राथमिकता देगा। पीएम मोदी यहां इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
गांधीनगर में शहरी विकास की दिशा में कदम
दूसरे दिन यानी 27 मई को प्रधानमंत्री गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ₹5,536 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे गुजरात शहरी विकास मिशन की 20वीं वर्षगांठ पर भी भाग लेंगे और ‘शहरी विकास वर्ष 2025’ का शुभारंभ करेंगे।
नवीन रेल सेवाओं का शुभारंभ
पीएम मोदी वेरावल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त, आमान परिवर्तित कटोसन-कलोल खंड का उद्घाटन कर उस पर मालगाड़ी को रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा न केवल गुजरात के बुनियादी ढांचे को मजबूती देगा बल्कि ऊर्जा, रेलवे और शहरी विकास में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।