जगदलपुर (बस्तर)। बस्तर में अवैध रेत उत्खनन का मामला गरमा गया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक लखेश्वर बघेल ने एक बड़े रेत घोटाले का पर्दाफाश करते हुए खुद मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन में लगी JCB और डंपर को पकड़ा। हैरानी की बात ये रही कि जब गाड़ियों की जांच की गई, तो उनमें से एक JCB मंत्री केदार कश्यप की भाभी के नाम पर पंजीकृत पाई गई।
पूर्व विधायक बघेल ने मौके पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “रेत माफिया खुलेआम खनिज संपदा को लूट रहे हैं और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। जब हमने पूछताछ की तो पता चला कि यह मशीनें कश्यप परिवार से जुड़ी हैं। क्या यही है ‘सबका साथ, सबका विकास’?”
खनिज विभाग और स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बघेल ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
मामले के उजागर होने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, लेकिन रसूखदारों के नाम जुड़ने के कारण हर बार कार्रवाई अधर में लटक जाती है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
इस खुलासे के बाद बस्तर की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने हैं, और जनता इस बात पर सवाल उठा रही है कि अगर मंत्री के परिवार पर आरोप हैं, तो निष्पक्ष कार्रवाई कैसे होगी?