प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वे भुज, दाहोद और गांधीनगर में कुल 53,414 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 33 प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री की पहली राज्य स्तरीय यात्रा होगी।
औद्योगिक, रेल और पेयजल योजनाओं का शिलान्यास
गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को भुज में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, सड़क, भवन, जलापूर्ति, धार्मिक पर्यटन और बंदरगाह जैसे क्षेत्रों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखेंगे।
रेलवे में 23,692 करोड़ का निवेश
दाहोद में प्रधानमंत्री 21,405 करोड़ रुपये की लागत से बनी रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे, जहां ‘मेक इन इंडिया’ के तहत तैयार पहला 9000 एचपी लोकोमोटिव इंजन भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। साथ ही, वे 2,287 करोड़ की अन्य रेलवे परियोजनाओं जैसे आनंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर, राजकोट-हदमतिया दोहरीकरण और अन्य रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण एवं गेज परिवर्तन का भी उद्घाटन करेंगे।
स्वच्छ पेयजल की दिशा में बड़ी पहल
महिसागर और दाहोद जिलों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री चार जूठ सुधरना योजना की शुरुआत करेंगे। इस 181 करोड़ रुपये की योजना से 193 गांवों और एक कस्बे में लगभग 4.62 लाख लोगों को प्रतिदिन 100 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से स्वच्छ जल मिलेगा।
यह दौरा राज्य में विकास कार्यों को रफ्तार देने के साथ-साथ आगामी चुनावों के मद्देनज़र भी अहम माना जा रहा है।