कोरोना वायरस के मामले देशभर में एक बार फिर से तेज़ी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, केरल, कर्नाटक और उत्तर भारत के कई इलाकों में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और संसाधनों की तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। आइए जानते हैं संक्रमण की मौजूदा स्थिति 10 बिंदुओं में।
- नया जेएन.1 वैरिएंट बना चिंता का कारण
ओमिक्रॉन के उप-प्रकार JN.1 के कारण दक्षिण एशिया में संक्रमण दर बढ़ी है। विशेषज्ञों के अनुसार यह वैरिएंट काफी संक्रामक है, हालांकि WHO ने इसे अभी चिंताजनक श्रेणी में नहीं रखा है। - मरीजों में मामूली लक्षण, चार दिन में रिकवरी
नए संक्रमितों में हल्के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, गले में खराश और थकावट देखे जा रहे हैं। अधिकांश लोग 3-4 दिनों में ठीक हो जा रहे हैं। - दिल्ली में 23 नए केस
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 23 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सरकार ने ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। - स्वास्थ्य मंत्री ने दी राहत की बात
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा है कि यह वैरिएंट सामान्य फ्लू जैसा ही है, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि निगरानी और डेटा रिपोर्टिंग जारी रहेगी। - यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी बढ़े केस
नोएडा में पहला मामला सामने आया है जबकि गाजियाबाद में अब तक चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। - केरल में 273 संक्रमित, मास्क अनिवार्य
केरल में अब तक मई महीने में 273 केस सामने आए हैं। सरकार ने मास्क पहनना और निगरानी को अनिवार्य कर दिया है। - कर्नाटक में भी मिले 35 मरीज
यहां एक 9 माह के शिशु समेत कुल 35 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। श्वसन संबंधी लक्षण वाले मरीजों की जांच कराई जा रही है। - मुंबई में 95 केस, भर्ती कम
मुंबई में 95 मरीज सामने आए हैं लेकिन गंभीर मामलों की संख्या कम है। लोग सावधानी बरतें और जांच कराएं। - ठाणे में 10 नए संक्रमण
महाराष्ट्र के ठाणे में तीन दिनों में 10 केस मिले हैं। यहां दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया गया है। - आंध्र प्रदेश में एहतियात जारी
राज्य में संक्रमण कम है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन, पीपीई किट और मास्क की आपूर्ति जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। विदेश से लौटने वालों की स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है।