छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशक (DGP) की कुर्सी के लिए अब मुकाबला सिर्फ दो अधिकारियों के बीच रह गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से भेजे गए चार नामों की सूची में से केवल दो नामों को मंजूरी दी है। इनमें शामिल हैं – पुलिस प्रशिक्षण शाखा के प्रमुख अरुणदेव गौतम और जेल विभाग के डीजी हिमांशु गुप्ता।
राज्य सरकार ने पहले चार सीनियर IPS अफसरों के नाम भेजे थे – अरुणदेव गौतम, हिमांशु गुप्ता, पवन देव और जे.पी. सिंह। लेकिन केंद्र सरकार ने छंटनी करते हुए केवल दो नामों को फाइनल किया है। अब राज्य सरकार को इन्हीं दो में से किसी एक को नया DGP नियुक्त करना होगा।
सूत्रों के अनुसार, दोनों ही अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी पकड़ और साफ छवि के लिए जाने जाते हैं। इससे मुकाबला रोचक हो गया है और जल्द ही मुख्यमंत्री निवास में इस पर अंतिम चर्चा के बाद नाम तय किया जाएगा। नए DGP की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में नए सिरे से बदलाव की उम्मीद की जा रही है।