भारत आतंकवाद के मुद्दे पर अब चुप नहीं: अमेरिका रवाना हुए शशि थरूर, पांच देशों में रखेंगे भारत का पक्ष

  • शशि थरूर ने कहा- “भारत अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा”
  • अमेरिका, ब्राजील, पनामा, गुयाना और कोलंबिया का दौरा
  • भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंच पर रखेगा प्रतिनिधिमंडल

शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और चार अन्य देशों की यात्रा पर रवाना हुआ है। इस दौरे का उद्देश्य वैश्विक मंच पर भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को स्पष्ट करना है। शशि थरूर ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि हम दुनिया को बताएं कि भारत ने वर्षों से आतंकवाद को कैसे झेला है।”

प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में 9/11 स्मारक का दौरा करेगा और गुयाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। साथ ही वहां अधिकारियों और नागरिकों से संवाद कर भारत का रुख स्पष्ट किया जाएगा।

 शशि थरूर ने क्या कहा?

“हम लोगों से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि भारत ने क्यों आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। हमने क्या कदम उठाए हैं और आगे हमारी क्या रणनीति होगी, यह साझा करेंगे।”

 तेजस्वी सूर्या का बयान

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें ज़िम्मेदारी दी है कि हम पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के बारे में दुनिया को जागरूक करें। पाकिस्तान वैश्विक शांति के लिए खतरा बन चुका है। उसे आतंकवाद निर्यात करने वाले देश के रूप में पहचानना होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान न सिर्फ भारत के लिए खतरा है, बल्कि ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों को संरक्षण देकर पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है।

कौन-कौन शामिल हैं प्रतिनिधिमंडल में?

शशि थरूर के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के तेजस्वी सूर्या, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, लोजपा (रामविलास) की शांभवी चौधरी, टीडीपी के जीएम हरीश बालयोगी, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा, झामुमो के सरफराज अहमद और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं।

यह दौरा किन-किन देशों में होगा?

  • अमेरिका
  • गुयाना
  • पनामा
  • ब्राजील
  • कोलंबिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *