कीव पर रूस का बड़ा हमला: ड्रोन और मिसाइलों की बौछार से दहला यूक्रेन, मेट्रो स्टेशनों में छुपे लोग

रूस का कीव पर सबसे बड़ा हमला

शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दहशत फैला दी। इस हमले के दौरान पूरे शहर में विस्फोटों और मशीन गनों की आवाजें गूंजती रहीं, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई नागरिकों ने भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में शरण ली।

ड्रोन और मिसाइल के मलबे से मची तबाही

कीव सैन्य प्रशासन के कार्यवाहक प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि कीव के चार प्रमुख शहरी इलाकों में मिसाइलों और ड्रोन के टुकड़े गिरे। हमले में छह लोगों को इलाज की आवश्यकता पड़ी और दो स्थानों पर आग लग गई, खासकर सोलोमियान्स्की जिले में।

शॉपिंग मॉल और रिहायशी इमारतें बनीं निशाना

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने जानकारी दी कि रूस के 20 से अधिक ड्रोन कीव की ओर बढ़ते हुए देखे गए थे। हमले के दौरान मलबा ओबोलोन जिले में एक शॉपिंग मॉल और रिहायशी इमारत पर गिरा, जिससे जान-माल की हानि हुई। आपातकालीन सेवाएं तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं।

कैदियों की अदला-बदली के कुछ घंटे बाद हमला

इस हमले से कुछ ही घंटे पहले रूस और यूक्रेन के बीच 1,000 कैदियों की अदला-बदली हुई थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि पहले चरण में 390 यूक्रेनी नागरिकों की रिहाई हुई है, और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। इस समझौते को युद्ध के दौरान एक सहयोग के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

सीमा पर अदला-बदली, मोर्चे पर जंग जारी

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रिहा किए गए रूसी सैनिकों को बेलारूस के जरिए इलाज के लिए ले जाया गया है। वहीं, उत्तर यूक्रेन की सीमा पर हुई यह अदला-बदली लड़ाई को रोक नहीं पाई है। लगभग 1,000 किलोमीटर लंबी अग्रिम पंक्ति पर अब भी संघर्ष जारी है, जिसमें दोनों ओर से भारी नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *