भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को धार्मिक कट्टरपंथी करार देते हुए कहा कि कश्मीर में हुआ यह आतंकी हमला उसी कट्टरपंथी सोच का परिणाम है।
नीदरलैंड के एक प्रमुख समाचार पत्र को दिए गए साक्षात्कार में डॉ. जयशंकर ने कहा, “पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई। यह हमला न केवल मानवता पर, बल्कि कश्मीर की पर्यटन-आधारित अर्थव्यवस्था पर सीधा वार था।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ जैसे आतंकी संगठन सक्रिय थे, और टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली थी। भारत ने इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 2023 और 2024 में प्रतिबंधित करने की मांग भी रखी थी।
डॉ. जयशंकर ने कहा, “हमने हमलावरों की पहचान कर ली थी और उसके बाद सटीक जवाबी कार्रवाई की गई। भारत ने केवल आतंकियों को निशाना बनाया, किसी सैन्य या आम नागरिक ठिकाने पर हमला नहीं किया।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का समर्थन करते हुए भारत पर प्रतिक्रिया दी।
संघर्षविराम को लेकर उन्होंने दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई तीसरा पक्ष नहीं है और यह पूरी तरह से द्विपक्षीय मामला है। “10 मई को भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने खुद संघर्षविराम की बात मानी,” उन्होंने कहा।