लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण की रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली रणनीति पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “आज हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। पहले हमारे जवानों का खून बहता था, अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।”प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान ने जनसभा में मौजूद लोगों में जोश भर दिया। उन्होंने आगे कहा कि 2014 से पहले देश की सुरक्षा नीति कमजोर थी, लेकिन अब भारत “घर में घुसकर मारता है”।मोदी ने क्या-क्या कहा?“पहले पाकिस्तान की गोली का जवाब चुप्पी से दिया जाता था, अब हमारी गोली सीमा पार जाकर गूंजती है।”“हमने आतंकवाद के अड्डों पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।”“देश को मजबूती चाहिए, और ये मजबूती केवल मजबूत नेतृत्व से आती है।”राजनीतिक संदेश भी साफमोदी का यह भाषण न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित रहा, बल्कि विपक्ष पर भी जमकर वार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सिर्फ समझौते की राजनीति करती है, हम समझौता नहीं, समाधान करते हैं।”जनता की प्रतिक्रियासभा में मौजूद लोगों ने मोदी के भाषण के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। विश्लेषकों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का यह आक्रामक तेवर राजस्थान के मतदाताओं में राष्ट्रवाद की भावना को और मजबूत कर सकता है।