अबूझमाड़ की पहाड़ियों में गरजा सुरक्षा बलों का कहर: 27 नक्सली ढेर, करोड़ों के इनामी कमांडर समेत कई टॉप लीडर मारे

छत्तीसगढ़ के दुर्गम अबूझमाड़ जंगल में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। बुधवार को हुई भारी मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए, जिनमें से कई पर लाखों से करोड़ों तक के इनाम घोषित थे। कार्रवाई अभी भी जारी है और सर्च ऑपरेशन में और भी नक्सलियों के फंसे होने की आशंका है।एनकाउंटर की प्रमुख झलकियां:सुकमा ज़िले के गोंडागुड़ा के जंगल में सुबह-सुबह मुठभेड़ शुरूमारे गए नक्सलियों में डेढ़ करोड़ के इनामी सहित कई कमांडरघने जंगलों से शवों को चॉपर से निकाला गयाभारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक, वायरलेस सेट और दस्तावेज बरामदजवानों को नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान, कुछ को हल्की चोटेंमुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और CRPF की संयुक्त टीम शामिल थी। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां नक्सली किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट है। हेलिकॉप्टर की मदद से इलाके में लगातार निगरानी की जा रही है और जवान हर कोने-कोने की तलाशी ले रहे हैं।राज्य सरकार ने इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। अधिकारियों का मानना है कि यह अभियान नक्सलियों की रीढ़ तोड़ने जैसा साबित हो सकता है

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!