कोण्डागांव। जिले में अवैध धान परिवहन को लेकर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार देर शाम विभाग की टीम ने एक ट्रक को रोका, जो 700 बोरियों से लदा हुआ था। पूछताछ और दस्तावेज की जांच के दौरान जब चालक से माल से संबंधित वैध कागजात मांगे गए, तो उसके पास एक भी वैध दस्तावेज नहीं मिला।खाद्य विभाग ने बिना देर किए ट्रक को जब्त कर लिया और धान की बोरियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह धान किसी दूसरे राज्य से लाकर बिना अनुमति के बाजार में खपाने की तैयारी थी।कहां से आया, कहां जा रहा था?अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ट्रक कहां से चला था और इसका गंतव्य क्या था। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही इसमें शामिल लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।कड़ी निगरानी में कोण्डागांवधान की तस्करी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही कड़ी निगरानी के निर्देश दे रखे हैं। सीसीटीवी, चेकपोस्ट और विभागीय टीमों की मदद से लगातार कार्रवाई की जा रही है।खाद्य निरीक्षक बोले – नहीं बख्शा जाएगाजांच में जुटे खाद्य निरीक्षक ने कहा, “कोई भी व्यक्ति जो इस तरह का गैरकानूनी कार्य करता है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई एक संदेश है उन सभी के लिए जो कानून को ठेंगा दिखाकर अवैध धान व्यापार में लिप्त हैं।”अब आगे क्या?मामला राजस्व और पुलिस विभाग को भी सौंपा गया है। संभावना जताई जा रही है कि ट्रक मालिक और व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी।