ईयू ने स्वतंत्र पत्रकारिता को दिया सहारा, रेडियो फ्री यूरोप को मिली 5.5 मिलियन यूरो की आपात फंडिंग

यूरोपीय संघ (EU) ने स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता को बचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी (RFE/RL) को 5.5 मिलियन यूरो की आपातकालीन सहायता प्रदान की है। यह फंडिंग ऐसे समय में दी गई है जब अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा आर्थिक मदद रोके जाने के कारण यह प्रतिष्ठित मीडिया संस्था संकट में घिर गई थी।

EU की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास ने मंगलवार को घोषणा की कि यह फंड स्वतंत्र पत्रकारिता को जीवित रखने और सत्तावादी दुष्प्रचार से मुकाबला करने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम पूरी दुनिया में पत्रकारिता का वित्तीय अंतर नहीं भर सकते, लेकिन हमारे पड़ोसी देशों में जहां सूचनाएं बाहरी स्रोतों से आती हैं, वहां हम अपनी भूमिका निभा सकते हैं।”

अमेरिकी कोर्ट से भी मिली राहत

RFE/RL का मुख्यालय अमेरिका के वॉशिंगटन में है जबकि इसका संपादकीय संचालन चेक गणराज्य में होता है। बीते महीने अमेरिकी अदालत ने आदेश दिया कि संस्था को कांग्रेस द्वारा स्वीकृत 12 मिलियन डॉलर की राशि वापस दी जाए। संस्था का कहना था कि अगर यह सहायता नहीं मिली तो उसे जून 2025 तक अपना संचालन बंद करना पड़ेगा।

75 वर्षों से सूचना की सशक्त आवाज

रेडियो फ्री यूरोप पिछले 75 वर्षों से 27 भाषाओं में 23 देशों में समाचार सेवा दे रहा है। यह संस्था शीत युद्ध के दौर में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अहम स्रोत रही है। काजा कैलास ने बताया कि जब वह सोवियत नियंत्रण वाले एस्टोनिया में बड़ी हो रही थीं, तब रेडियो फ्री यूरोप ही उन्हें बाहरी दुनिया की वास्तविक तस्वीर दिखाता था। EU अब उम्मीद कर रहा है कि उसके 27 सदस्य राष्ट्र भी इस संस्था को आर्थिक सहायता देकर स्वतंत्र पत्रकारिता को जीवित रखने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *