“कोदर से सिक्सर तक पानी की सुरंग: 112 KM की पाइपलाइन बदलेगी खेतों की तक़दीर!”

सिक्सर (छत्तीसगढ़)। कोदर से सिक्सर तक बिछाई जा रही 112 किलोमीटर लंबी भूमिगत पाइपलाइन अब इलाके की जलकथा बदलने जा रही है। यह परियोजना पूरा होते ही सिक्सर और आसपास के गांवों को मिलने लगेगा शुद्ध और सतत पानी, जिससे न सिर्फ खेत लहलहाएंगे, बल्कि पीने के पानी की किल्लत भी खत्म हो जाएगी।यह पाइपलाइन कोदर जलाशय से सीधे सिक्सर तक पानी पहुंचाएगी। अफसरों की मानें तो परियोजना का काम तेज़ी से चल रहा है और इसे तय समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।गांवों की बड़ी राहत:इस योजना से सिक्सर, बरगांव, मोहनपुर, राजपुर समेत करीब दो दर्जन गांवों को सीधे फायदा मिलेगा। अब तक इन इलाकों के किसान बारिश पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब सालभर खेतों को पानी मिलेगा।आधुनिक तकनीक का सहारा:भूमिगत पाइपलाइन पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से बिछाई जा रही है, जिससे पानी का रिसाव नहीं होगा और आपूर्ति में स्थिरता बनी रहेगी।जनता में उत्साह:स्थानीय लोगों में इस योजना को लेकर खासा उत्साह है। किसान राधे साहू कहते हैं, “अब फसल की चिंता नहीं, पानी की चिंता नहीं। ये पाइपलाइन हमारे लिए जीवनरेखा जैसी है।”

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!