रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने निगमों और मंडलों में शीर्ष पदों पर नियुक्तियों में बड़ा बदलाव करते हुए चार नेताओं की जिम्मेदारियां बदली हैं। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद जारी आदेश के अनुसार, केदारनाथ गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, श्रीनिवास मद्दी को छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। चंद्रकांति वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि शालिनी राजपूत को छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 2 अप्रैल को जारी सूची में शालिनी राजपूत को राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष और चंद्रकांति वर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। केदारनाथ गुप्ता को दुग्ध संघ का अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि, अब इन तीनों की नियुक्तियों में संशोधन करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सरकार के इस निर्णय को आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक संतुलन साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। निगम-मंडलों में की गई यह नियुक्तियां राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए की गई हैं।