अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रशंसा करते हुए उन्हें “सज्जन व्यक्ति” कहा है। एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें युद्धविराम को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने दावा किया कि बातचीत सकारात्मक रही और कुछ हद तक प्रगति भी हुई है।
ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को ‘नरसंहार’ की संज्ञा दी और कहा कि इस युद्ध में हर सप्ताह करीब 5,000 युवा सैनिक मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम जितना संभव हो सकता है, वो सब कर रहे हैं ताकि यह युद्ध रुके। हम परोक्ष रूप से मदद कर रहे हैं, भले ही यह अमेरिका की लड़ाई नहीं है।”
ट्रंप ने इस पूरे संघर्ष के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह सब कुछ पिछली सरकार के कारण हुआ, जिसने हालात को संभालने में नाकामी दिखाई।
अपने हालिया पश्चिम एशिया दौरे को “बेहद सफल” बताते हुए ट्रंप ने कहा कि इस दौरान उन्होंने 1.5 अरब डॉलर के व्यापारिक समझौते किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका, पश्चिम एशिया में शांति के प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, जबकि यह प्रत्यक्ष रूप से उसकी लड़ाई नहीं है।