तमिलनाडु की सियासत में भूचाल लाने वाला मामला सामने आया है। डीएमके के एक प्रभावशाली नेता की पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ ऐसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, जिससे पार्टी की छवि को तगड़ा झटका लग सकता है। महिला ने बताया कि उसका पति न सिर्फ नेताओं को खुश करने के लिए लड़कियां भेजता था, बल्कि उसे भी इस गंदी साजिश का हिस्सा बनने के लिए मजबूर किया गया।पत्नी ने रोते हुए बताया, “मुझे जबरन दूसरे लोगों के पास सुलाया गया। मना किया तो धमकी दी गई कि अगर किसी से कुछ कहा तो पूरे परिवार को जला दूंगा।”उसने यह भी कहा कि उसका पति एक पूरा गिरोह चलाता है, जो रसूखदार लोगों को ‘मनोरंजन’ पहुंचाने का काम करता है। इस दौरान कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हुई, कुछ आज तक लापता हैं।महिला ने हिम्मत जुटाकर मामला पुलिस तक पहुंचाया, लेकिन आरोप है कि नेता की पहुंच इतनी ऊपर तक है कि थाने में भी उसके बयान को नजरअंदाज कर दिया गया। अब पीड़िता ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी है।राजनीतिक गलियारों में इस खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है। विपक्षी दलों ने डीएमके से जवाब मांगा है और महिला आयोग से मामले में दखल की मांग की है।अब सवाल ये है – क्या सत्ता और शौहरत के नशे में इंसानियत मर चुकी है? और क्या इस महिला को इंसाफ मिलेगा या मामला फिर किसी ताकतवर की फाइलों में दब जाएगा?