नई दिल्ली। भोपाल और इंदौर मेट्रो में सफर करने वाले यात्री जल्द ही डिजिटल टिकटिंग का अनुभव लेने वाले हैं, लेकिन इससे पहले एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। मेट्रो का डिजिटल टिकटिंग सिस्टम उस तुर्की कंपनी को मिला है, जिसके बनाए ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए किया था!इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री विश्वास सारंग ने साफ शब्दों में कहा— “यदि यह सही है, तो हम इस ठेके को तत्काल निरस्त करेंगे।”दरअसल, भोपाल-इंदौर मेट्रो के डिजिटल टिकटिंग सिस्टम की जिम्मेदारी एक तुर्की कंपनी को सौंपी गई है। यह वही कंपनी है जिसने पहले पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई किए थे। इन ड्रोन का इस्तेमाल कश्मीर सहित कई भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में हमलों के लिए हुआ है।इस कंपनी को मेट्रो के सिस्टम डायरेक्टर शोभित टंडन द्वारा चयनित किया गया। जब उनसे सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि “यह ठेका दिल्ली में हुआ है और चयन में कुछ तकनीकी शर्तें होती हैं, यदि आपत्ति होगी तो सिस्टम डायरेक्टर इस पर विचार करेंगे।”अब बड़ा सवाल यह है कि—देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी वाले सिस्टम में विदेशी कंपनियों को कैसे घुसने दिया जा रहा है, वो भी उन कंपनियों को जिनका भारत विरोधी देशों से नाता रहा है?
अब सरकार के सामने दो रास्ते हैं:
1. या तो ठेका रद्द करें और देश हित को प्राथमिकता दें।2. या फिर सफाई देकर लोगों के गुस्से का सामना करें।