भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने एक बार फिर पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र है, लेकिन अगर पाकिस्तान की ओर से कोई भी आतंकवादी गतिविधि की जाती है या भारत को उकसाया जाता है, तो भारत जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।
हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बात करते हुए रवि किशन ने भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, “अगर कोई उकसाएगा तो हमारी सशस्त्र सेनाएं चुप नहीं बैठेंगी। भारत जानता है कि कब और कैसे जवाब देना है।”
वर्कफ्रंट पर रवि किशन की मौजूदगी
फिल्मी मोर्चे पर रवि किशन अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘धमाल 4’ में नजर आएंगे। इस कॉमेडी फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और संजीदा शेख जैसे कई सितारे शामिल हैं। इसके अलावा रवि किशन ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। वे बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय हैं।