गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क होने का सनसनीखेज आरोप दोहराया है। सरमा ने कहा कि अगर उनके द्वारा लगाए गए आरोप गलत साबित होते हैं तो वह मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे देंगे। दूसरी ओर, सांसद गोगोई ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए उन्हें मनगढ़ंत और हास्यास्पद बताया है।
सरमा ने आरोप लगाया कि गौरव गोगोई आईएसआई के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे और वहां से लौटने के बाद उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान सौदे का विरोध भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर मेरे द्वारा कही गई एक भी बात झूठी निकली, तो मैं तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।”
गिरफ्तार यूट्यूबर का भी जिक्र
सीएम ने हाल ही में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि गोगोई का पाकिस्तान दौरा और राफेल का विरोध इससे भी बड़ा अपराध है। उन्होंने पूछा, “अगर ये जासूसी नहीं है तो और क्या है?”
गृह विभाग से पत्र मिलने का दावा
मुख्यमंत्री सरमा ने दावा किया कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जो साबित करते हैं कि गौरव गोगोई पाकिस्तान के गृह विभाग से पत्र मिलने के बाद वहां गए थे। सरमा ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और आने वाले दिनों में इस पर और बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गोगोई की पत्नी पर भी सवाल
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि गौरव गोगोई की पत्नी का पाकिस्तानी सेना से करीबी संबंध है और वह भारत में काम करते हुए पाकिस्तान की एक एनजीओ से वेतन प्राप्त कर रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि गोगोई बिना सूचना दिए 15 दिन तक पाकिस्तान में रहे। सरमा ने दावा किया कि 10 सितंबर तक वे इस मुद्दे से संबंधित सबूत सार्वजनिक कर देंगे।
गोगोई का जवाब – आरोप बेतुके और मानसिक स्थिति दर्शाते हैं
सांसद गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री के सभी आरोपों को खारिज करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मुख्यमंत्री जो कुछ भी कह रहे हैं, उसका 99% हिस्सा बेबुनियाद और बकवास है। मैं उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। यह पहला मौका नहीं है जब वे मेरे खिलाफ झूठी बातें फैला रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सरमा पिछले 13 वर्षों से इस तरह की निराधार टिप्पणियां करते आ रहे हैं और अब उन्होंने हद पार कर दी है।