रायपुर। राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसे ने हंगामे का रूप ले लिया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका PHD की तैयारी कर रही थी और कोचिंग से लौट रही थी। हादसे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NH पर चक्काजाम कर दिया, जिससे घंटों ट्रैफिक बाधित रहा।इस दौरान नारेबाजी और पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और जाम हटाया। बाद में धारा 144 उल्लंघन और सड़क जाम करने के आरोप में 25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने मौके पर एंबुलेंस और ट्रैफिक कंट्रोल में लापरवाही बरती, जिससे युवती की जान नहीं बच पाई। कांग्रेस ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है।