देशभर में मौसम ने फिर करवट ली है। ओडिशा में शनिवार को आसमान से गिरी आफत ने 9 लोगों की जान ले ली। खेतों में काम कर रहे मजदूर और खुले में मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। मौतों की पुष्टि के बाद प्रशासन ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है।राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है, जिससे लू का कहर चरम पर है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में दुबके रहे।इस बीच मध्य प्रदेश के 39 शहरों में अगले दो दिन तक तेज आंधी, बारिश और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।