तुर्किये, जो भारत-विरोधी रुख के लिए जाना जाता है और पाकिस्तान का खुला समर्थक रहा है, अब अमेरिका से आधुनिक एयर-टू-एयर मिसाइलों का अधिग्रहण करने जा रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने तुर्की को 225 मिलियन डॉलर की डील के तहत AIM-120C-8 मिसाइलें बेचने की अनुमति दे दी है। इस डील में 53 मिसाइलें और 6 गाइडेंस सिस्टम शामिल हैं।
अमेरिका ने कहा कि यह डील नाटो सहयोग का हिस्सा है और तुर्की की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगी। साथ ही यह अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी समर्थन देती है।
भारत में तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ बढ़ा विरोध
गौरतलब है कि तुर्किये ने पूर्व में पाकिस्तान को ड्रोन्स और ऑपरेटर मुहैया कराकर भारत-विरोधी हमलों में मदद की थी। इसके चलते भारतीय नागरिकों में तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ भारी असंतोष है। सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey और #BoycottAzerbaijan जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
भारतीय पर्यटकों को लुभाने तुर्की की अपील
भारत से बढ़ती नाराजगी को देखते हुए तुर्किये के पर्यटन मंत्रालय को एक विशेष अपील जारी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि तुर्की का आम नागरिक भारत-पाक विवाद से अनभिज्ञ है और भारतीय पर्यटकों का तुर्की में स्वागत किया जाएगा। साथ ही यह भी दावा किया गया कि वहां किसी प्रकार का प्रतिबंध या सुरक्षा खतरा नहीं है।