राहुल गांधी का पैदल मार्च: बिना इजाजत पहुंचे छात्रावास, बोले- दलितों की आवाज दबा रही है सरकार
पटना | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को अचानक पटना के एक दलित छात्रावास पहुंच गए। उनके काफिले को पुलिस ने 3 किलोमीटर पहले ही रोक दिया, लेकिन राहुल नहीं रुके। उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए पैदल मार्च किया और छात्रावास पहुंचे।करीब 12 मिनट तक उन्होंने छात्रों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा, “यह सरकार दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है। इसलिए मुझे यहां आने से रोका गया।”राहुल के अचानक पहुंचने की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हलचल मच गई। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम की पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए उन्हें रोका गया।