भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे लुढ़के। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 106.78 अंक गिरकर 81,223.78 पर खुला, वहीं एनएसई निफ्टी 38.45 अंक गिरकर 24,628.45 अंक पर रहा। दिन के अंत में सेंसेक्स 247.22 अंक गिरकर 81,082.80 और निफ्टी 67.15 अंक गिरकर 24,599.75 पर बंद हुआ।
किन कंपनियों को नुकसान, किसे फायदा?
बाजार में गिरावट का असर खासतौर पर बैंक और फार्मा सेक्टर पर पड़ा। पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट देखी गई।
वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 931.80 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, जो बाजार में लंबे समय के लिए सकारात्मक संकेत माने जा रहे हैं।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का प्रभाव
एशियाई शेयर बाजारों में भी गिरावट रही। जापान का निक्केई 225, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान में कारोबार करते दिखे। वहीं अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए, जिससे वैश्विक निवेश धारणा पर असर पड़ा।