लॉन्च की नई तारीख घोषित
बहुप्रतीक्षित एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग अब 8 जून को होगी। इससे पहले यह मिशन 29 मई को लॉन्च होने वाला था, लेकिन अब इसे शाम 6:41 बजे फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया जाएगा। यह वही ऐतिहासिक लॉन्च पैड 39A है, जहां से नील आर्मस्ट्रांग ने 1969 में चंद्रमा के लिए उड़ान भरी थी।
भारत के शुभांशु शुक्ला बनाएंगे नया इतिहास
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका में होंगे। वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे। उनके साथ अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल होंगे। राकेश शर्मा के बाद वह अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे।
शुभांशु शुक्ला: एक परिचय
लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना में 2006 से सक्रिय हैं और फाइटर कॉम्बैट लीडर तथा टेस्ट पायलट रह चुके हैं। उन्होंने रूस में गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर और इसरो के बेंगलुरु स्थित केंद्र से गगनयान मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया। मार्च 2024 में उन्हें ग्रुप कैप्टन बनाया गया और जनवरी 2025 में उन्हें एक्सिओम-4 मिशन के लिए अंतिम रूप से चुना गया।
भारत, पोलैंड और हंगरी का साझा मिशन
यह पहला अवसर होगा जब भारत, पोलैंड और हंगरी संयुक्त रूप से किसी मानव अंतरिक्ष मिशन में हिस्सा ले रहे हैं। इस मिशन को स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन कैप्सूल ले जाएगा।
मिशन की कमान संभालेंगी पैगी व्हिटसन
नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन इस मिशन की कमांडर होंगी। उनके साथ पोलैंड से स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू इस उड़ान का हिस्सा होंगे।