“कॉफी हाउस” एक ऐसा कॉलम, जहां हम खबरों की हलचल को सिर्फ ‘हेडलाइन’ के रूप में नहीं, बल्कि उसकी परतों को खोलते हुए समझने की कोशिश करेंगे।
जैसे किसी कॉफी हाउस में बैठकर बातें होती हैं – गंभीर, कभी हल्की-फुल्की, तो कभी तर्क से भरी – वैसा ही कुछ प्रयास यहां रहेगा।
आप सबसे निवेदन है – पढ़ें, सोचें और संवाद करें। अगर आप सहमत न भी हों, तो आलोचना करें। आपका सुझाव, प्रतिक्रिया और समर्थन ही इस कॉफी हाउस की असली ऊर्जा है।
अगले लेख में मिलते हैं – पहली चर्चा की चुस्की के साथ।
जय हिंद!
नागेन्द्र पाण्डेय
संपादक
मोबाइल: 9243122202
mbparidrishya.office@gmail.com