टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, लेकिन इस दौरे से पहले विराट कोहली को लेकर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है। क्या वह इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे? अगर नहीं, तो एक ऐतिहासिक कीर्तिमान को छूने का विराट का सपना अधूरा ही रह सकता है।
10 हजार टेस्ट रन के बेहद करीब हैं विराट कोहली
विराट कोहली अब तक 210 टेस्ट पारियों में 9230 रन बना चुके हैं। यानी उन्हें 10,000 रन पूरे करने के लिए महज 770 रनों की जरूरत है। लेकिन सवाल यह है कि क्या उन्हें इतने मौके मिल पाएंगे? भारत के अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने टेस्ट में 10 हजार रन बनाए हैं —
- सचिन तेंदुलकर: 15921 रन (200 टेस्ट)
- राहुल द्रविड़: 13265 रन (163 टेस्ट)
- सुनील गावस्कर: 10122 रन (125 टेस्ट)
अब कोहली इस सूची में शामिल होने से सिर्फ कुछ सौ रन दूर हैं।
इंग्लैंड दौरा और विराट का चयन बना बड़ा सवाल
अभी तक बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। अगर विराट कोहली का चयन नहीं होता, या वह दौरे से खुद को अलग कर लेते हैं, तो फिर उनके लिए 10 हजार रन का आंकड़ा छूना और मुश्किल हो जाएगा। पांच टेस्ट की सीरीज में भले ही दस पारियां मिलें, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में रन बनाना आसान नहीं होता — खासकर मौजूदा फॉर्म को देखते हुए।
क्या विराट खेलेंगे एक और साल टेस्ट क्रिकेट?
अब टेस्ट मैच पहले की तरह लगातार नहीं होते। साल में गिने-चुने मुकाबले होते हैं। ऐसे में विराट कोहली को कम से कम एक साल और टेस्ट खेलना होगा, तभी यह उपलब्धि संभव है। लेकिन सवाल यही है — क्या कोहली खुद को इतने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार रख पाएंगे?
रोहित शर्मा के बाद अब विराट की बारी?
हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, उनके खराब फॉर्म के कारण यह फैसला अपेक्षित था। अब जब विराट का बल्ला भी लंबे समय से खामोश है, तो उनके भविष्य पर भी अटकलें लगनी लाज़मी हैं। अगर इंग्लैंड में वह रन नहीं बना पाए, तो 10 हजार रन का सपना सपना ही रह जाएगा।
नज़र अब बीसीसीआई और विराट पर टिकी है
फिलहाल सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल होंगे। अगर हां, तो क्या वह अपनी पुरानी लय में लौटकर इतिहास रच पाएंगे?