केशकाल | धूमधाम से मनाई जाएगी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती, तैयारियां हुई पूरी….

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को केशकाल में संविधान निर्माता भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। रविवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने विश्रामपुरी चौक स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई की। साथ ही 14 अप्रैल को होने वाले आयोजनों की रूपरेखा भी तैयार की है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष रूपेंद्र कोर्राम ने बताया कि केशकाल नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता के कार्यकाल में 21 अप्रेल 2018 को नगर के विश्रामपुरी जाने वाले चौक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया था । उसके बाद से आज पर्यन्त किसी भी जनप्रतिनिधि ने नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की सुध नहीं ली। आकाश मेहता के अध्यक्ष कार्यकाल में केशकाल नगर पंचायत के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने से लेकर सार्वजनिक मंच, तथा श्मशान घाट सौंदर्यीकरण जैसे जनहित के अनेकों कार्य सम्पादित किए गए थे। जो कि उनके कार्यकाल की विशेष उपलब्धि को दर्शाता है ।

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती के पूर्व प्रतिमा के समीप आकाश मेहता (पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल) व नवदीप सोनी (पूर्व पार्षद) द्वारा प्राथमिकता से साफ सफाई और मरम्मत का कार्य करवाया गया। तथा अनावरण वर्ष से अब तक प्रतिमा का रंग रोगन कार्य भी नहीं हुआ था। उसे भी प्राथमिकता से उनके द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर नवल मरकाम (जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा), रूपेंद्र कोर्राम (अनुसूचित जाति ब्लाक अध्यक्ष केशकाल) एवं लोकेश मरकाम, प्रकाश नाग, कौशल निषाद उप सरपंच अड़ेगा, लम्बोदर सलाम (मण्डल अध्यक्ष भाजपा केशकाल) महेंद्र रामटेके भी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!