केशकाल | स्ट्रीट लाइट की रौशनी से जगमगा उठेंगी केशकाल घाटी की सड़कें, विधायक ने दी बड़ी सौगात…

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के बाद अब केशकाल घाटी में चार चांद लगाने के लिए विधायक नीलकंठ टेकाम ने एक और बड़ी सौगात दी है। विधायक के प्रयासों से अब घाटी की सड़कों पर पसरा अंधेरा दूर होने वाला है। जल्द ही स्ट्रीट लाइट की रौशनी से केशकाल घाटी की सड़कें जगमगा उठेंगी। हालांकि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा निविदा आमन्त्रित भी कर दी गई है। जल्द ही जमीनी स्तर पर कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा।

1 महीने के भीतर होगा घाटी का कायाकल्प-

इस सम्बंध में विधायक नीलकंठ टेकाम ने बताया कि केशकाल घाटी बस्तर का गौरव है। हमारी सरकार बनते ही हमने प्राथमिकता में रखते हुए सर्वप्रथम सड़क का नवीनीकरण करवाया। साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी मोड़ों में वॉल पेंटिंग भी बनवाए गए हैं। अब हमने केशकाल घाटी को अंधेरे से मुक्त करने के लिए सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने का काम शुरू किया है। जिला निर्माण समिति की ओर से इसके लिए लगभग 1 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से निविदा आमंत्रित की गई है। आगामी 1 महीने के भीतर जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो जाएगा।

सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा-

विधायक ने बताया कि पर्यटन के दृष्टिकोण से केशकाल घाटी समूचे प्रदेश भर में मशहूर है। लेकिन अंधेरा होने के कारण रात के वक्त राहगीरों को घाटी की सुंदरता नजर नहीं आती। ऐसे में स्ट्रीट लाइट लगने से घाटी में रौशनी आएगी जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा, साथ ही घाटी की सुंदरता में भी चार चांद लगेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!