Chhattisgarh | Promotion of 5 officers of Indian Forest Service
रायपुर, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ सरकार ने नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत में भारतीय वन सेवा (IFS) के 5 अधिकारियों को प्रमोशन देकर नयी पदस्थापना दी है। 1992 से 1994 बैच के इन वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
कौन-कौन अधिकारी हुए प्रमोट?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1992 बैच के कौशलेंद्र कुमार, 1993 बैच के आलोक कटियार, 1994 बैच के अरुण कुमार पांडेय, सुनील कुमार मिश्रा और प्रेम कुमार को पदोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों की नई पदस्थापना भी तय कर दी गई है, जिससे प्रदेश के वन प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव
राज्य सरकार के इस फैसले से वन विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है। इन वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव और कार्यकुशलता का लाभ प्रदेश के वन प्रबंधन और संरक्षण में मिलेगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही ये अधिकारी अपनी नयी जिम्मेदारियां संभालेंगे।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को अपने नए पदस्थापना स्थल पर जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।