Raipur Breaking | रायपुर नगर निगम में 1529 करोड़ का बजट महापौर मीनल चौबे ने किया पेश

Raipur Breaking | Mayor Meenal Chaubey presented a budget of 1529 crores in Raipur Municipal Corporation

रायपुर, 28 मार्च। रायपुर नगर निगम के महापौर मीनल चौबे ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर निगम बजट सामान्य सभा में पेश किया। इस बजट में 1462 करोड़ रुपये की कुल आय के मुकाबले 1529 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान लगाया गया है, जिससे 67 करोड़ रुपये का घाटा दर्शाया गया है। यह बजट ऐसे समय में पेश किया गया है, जब निगम को पूर्व महापौर द्वारा 67 करोड़ की बचत के साथ सौंपा गया था।

बजट में मुख्य प्रावधान –

– पूंजीगत आय – 856.58 करोड़ रुपये
– डिपाजिट वर्क आय – 46.17 करोड़ रुपये
– वेतन, महंगाई भत्ता व पेंशन भुगतान – 5 करोड़ रुपये
– सामान्य प्रशासन व विधायी कार्य विभाग का बजट – 43.37 करोड़ रुपये
– नियोजन एवं भवन अनुशासन विभाग का बजट – 14.25 करोड़ रुपये

विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन –

बड़े नालों का निर्माण – 5 करोड़ रुपये

सीमेंट रोड निर्माण – 1 करोड़ रुपये

सड़क डामरीकरण – 5 लाख रुपये

जोन कार्यालय एवं वार्ड कार्यालय भवन – 2 करोड़ रुपये

फुटपाथ एवं पेवर ब्लॉक निर्माण – 50 लाख रुपये

चौराहों का पुनर्विकास – 10 करोड़ रुपये

नाली निर्माण – 5 करोड़ रुपये

डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण – 1 करोड़ रुपये

महापौर निधि – 2.25 करोड़ रुपये

अध्यक्ष निधि – 1.50 करोड़ रुपये

बजट पेश करने से पहले की पूजा –

महापौर मीनल चौबे ने बजट पेश करने से पहले पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना कर नगर के विकास की प्रार्थना की।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!