Chhattisgarh | सदन में पीएम आवास योजना पर हंगामा, भूपेश बघेल और सरकार में तीखी बहस, विपक्ष का वॉकआउट

Chhattisgarh | Ruckus in the House over PM Awas Yojana, heated debate between Bhupesh Baghel and the government, opposition walkout

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवालों पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्षवार और जिलेवार जानकारी मांगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 18 लाख आवास देने के दावे में पिछले सरकार के कार्यों को छुपाया है। इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में 32 लाख आवास दिए गए, जिनमें से 16 राज्यों को आवास की जरूरत नहीं पड़ी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 8 लाख पीएम आवास बने हैं, जबकि भूपेश सरकार के कार्यकाल में केवल 3 लाख आवास ही बने थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 18 लाख आवास बनाने का काम कर रही है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार आंकड़ों के जरिए जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि 2011 के सर्वे सूची के आधार पर आवास योजना बनी थी और वर्तमान सरकार ने पीएम आवास योजना में गड़बड़ी की है।

विपक्ष के वॉकआउट के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया कि साय सरकार में 2 लाख से अधिक आवास बनाए गए हैं और भूपेश सरकार ने सभी आवासों को अमान्य कर दिया था।

सदन में इस मुद्दे पर लगातार हंगामा होता रहा, जहां विपक्ष ने सरकार पर पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार और आंकड़ों में हेरफेर का आरोप लगाया।

 

 

 

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
PINTEREST
LINKEDIN
URL has been copied successfully!