बीजापुर (छत्तीसगढ़)। अबूझमाड़ के घने जंगलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। करीब 6 घंटे चली इस कार्रवाई में 27 नक्सली मारे गए, जिनमें से एक पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था। मौके से 20 शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इस ऑपरेशन में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया, जबकि 2 जवान घायल हुए हैं।जंगल में घंटों चली गोलियां, नक्सल कमांडर की पहचानसुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से अबूझमाड़ इलाके में नक्सल मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी। स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच (SIB) की सूचना के आधार पर मंगलवार तड़के संयुक्त टीम रवाना की गई। मुठभेड़ में मारा गया टॉप कमांडर मालूरा बताया जा रहा है, जो कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है। उस पर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कुल 1.5 करोड़ का इनाम घोषित था।20 शव बरामद, कई हथियार जब्तमुठभेड़ के बाद मौके से AK-47, INSAS राइफल, कारबाइन, एलएमजी, और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। शवों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस को शक है कि कई वांछित नक्सली इन मारे गए लोगों में शामिल हैं।शहीद जवान की पहचान और अंतिम विदाईइस ऑपरेशन में CRPF की कोबरा बटालियन का जवान रवि वर्मा शहीद हो गया। उनके पार्थिव शरीर को हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।गृह मंत्रालय की नजर, बड़ा ऑपरेशन संभवगृह मंत्रालय ने इस मुठभेड़ को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बड़ी कामयाबी माना है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी बड़े सर्जिकल ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।