पटना | समाज सुधारकों ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पटना के सिटी सेंटर मॉल स्थित PVR सिनेमा में देखा। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।फिल्म खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने कहा— “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारत के इतिहास की वो सच्चाई है जिसे हर नागरिक को जानना जरूरी है। शिक्षा और समानता के लिए संघर्ष की यह कहानी बेहद प्रेरणादायक है।” उन्होंने युवाओं से इस फिल्म को जरूर देखने की अपील की और इसके सामाजिक संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।फिल्म के बाद राहुल दरभंगा रवाना हुए, जहां उन्होंने ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि “बिना समान शिक्षा के समाज में बराबरी नहीं आ सकती। यही विचार फुले दंपती ने जिया और इसी दिशा में हमें भी काम करना होगा।”