रायपुर न्यूज: राजधानी रायपुर में एक युवक के फिलिस्तीन-गाजा समर्थन वाली टी-शर्ट पहनने पर विवाद खड़ा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने का घेराव किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टी-शर्ट पर लिखे नारे देश विरोधी भावनाएं भड़काने वाले हैं।बवाल के बीच पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।मामले को देखते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी है और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।