रायपुर | राजधानी में लूट की एक सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ है, जहां खुद एक कारोबारी ने लूट की कहानी रच डाली। पुलिस जांच में सामने आया कि व्यापारी ने राजस्थान से बदमाशों को बुलवाया और खुद ही अपने सिर पर पत्थर से वार करवाया, ताकि वारदात को असली दिखा सके।पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लगा, इसलिए सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाली गईं। गहराई से जांच करने पर साजिश बेनकाब हो गई। आरोपियों से 15 लाख रुपए कैश भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने कारोबारी समेत राजस्थान के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।